Activities

गतिविधियां

  • मध्यप्रदेश के प्राध्यापकों का शिक्षा के क्षेत्र में उनके उपयुक्त योगदान के लिये सम्मान।
  • व्यवसायिक विषयों एवं स्नाकोत्तर स्तर पर माध्यम परिवर्तन के लिये स्तरीय मोनोग्राफ्‌स का प्रकाशन।
  • प्रदेश की सांस्कृतिक श्रेष्ठता के प्रतीक स्थलों पर मोनोग्राफ्‌स का प्रकाशन।

 

भावी योजनाऐं

मध्यप्रदेश के अधिकाधिक प्राध्यापकों के अन्दर लेखन कार्य में रुचि पैदा करने तथा उनसे अनेक विषयों पर स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर की अध्यतन पाठ्य सामग्री के आधार पर पुस्तकें तैयार कराने, उत्कृष्ट साहित्य का निर्माण कराने, प्रदेश की सांस्कृतिक /साहित्यिक पृष्ठभूमि पर आधारित मोनोग्राफ का प्रकाशन कराने की योजना है।

डिस्टेन्स एज्युकेशन पर आधारित पाठ्य सामग्री पर सिम पैटर्न पर सामग्री तैयार कराने के लिए अकादमी ने अपने प्रकाशनों को उचित माध्यम से सुलभ कराने की योजना के अंतर्गत वेबसाइट शुरु की है, मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी की पुस्तकें निजी प्रकाशकों की तुलना में स्तरीय सस्ती है।