Organization Structure

स्वरूप एवं गठन

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री अकादमी के पदेन अध्यक्ष है। अकादमी के कार्य संचालन के लिये 31 सदस्यीय प्रबंधन मण्डल एवं 07 सदस्यीय कार्य समिति का गठन किया जाता है। मण्डल की बैठक वर्ष में एक बार आयोजित करने का प्रावधान है। राज्य के समस्त विश्वविद्यालय के कुलपति, उच्च शिक्षा एवं वित्त विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव एवं आयुक्त महाविद्यालयीन शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के संचालक प्रबंधक मण्डल के पदेन सदस्य हैं। इनके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा मनोनीत दो साहित्यकार एवं 09 वरिष्ठ विद्वान प्राध्यापक मण्डल के सदस्य हैं।

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री इन दोनों निकायों के पदेन अध्यक्ष एवं संचालक अकादमी इनके पदेन सचिव हैं।

 

प्रशासनिक व्यवस्था

अकादमी के संचालक के अतिरिक्त अधिकारियों के पांच, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के क्रमशः 15 एवं 03 इस प्रकार कुल 18 पद हैं। इसके अतिरिक्त अकादमी के अपने विधि सलाहकार भी है।