Achievements

उपलब्धि

अकादमी विभिन्न 32 विषयों में लगभग 850 ग्रंथ प्रकाशित कर चुकी है। इनमें लगभग 225 पुस्तकें विज्ञान विषयों की एवं शेष अन्य विषयों की है। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के पाठ्‌यक्रम में 550 पुस्तकों को स्थान मिल चुका है। हिन्दी में अध्ययन-अध्यापन एवं ग्रंथ लेखन के प्रोत्साहन के लिये अकादमी ने ''डॉ. शंकर दयाल शर्मा सृजन सम्मान'' सन्‌ 2005 में प्रारंभ कर वर्ष 2012 तक विभिन्न विषयों के लेखकों को सम्मान राशि रुपये 51,000/- से सम्मानित करती आ रही है। इस श्रृंखला में आज तक कुल 46 लेखकों को सम्मानित किया जा चुका है।

 

भावी योजनाऐं

शिक्षा सत्र 2015-16 के लिये एकीकृत नवीन पाठ्‌यक्रम आधारित स्नातक एवं स्नातकोत्तर आधारित पुस्तकों का निर्माण एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों के लिये शासन की हितग्राहीमूलक योजनांतर्गत पुस्तकों का प्रदाय समय-सीमा में करने व प्रदेश के दूरवर्ती शिक्षा संस्थानों/ विश्वविद्यालयों में भी पाठ्‌य सामग्री के प्रदाय को सुनिश्चित करना प्रमुख है।

डिस्टेन्स एज्युकेशन पर आधारित पाठ्य सामग्री पर सिम पैटर्न पर सामग्री तैयार कराने के लिए अकादमी ने अपने प्रकाशनों को उचित माध्यम से सुलभ कराने की योजना के अंतर्गत वेबसाइट शुरु की है, मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी की पुस्तकें निजी प्रकाशकों की तुलना में स्तरीय सस्ती है।