मध्य प्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी, भोपाल
रवीन्द्रनाथ ठाकुर मार्ग, बानगंगा, भोपाल (म.प्र.) 462003
दूरभाष : (0755) 2553084, 2762123,फैक्स : (0755) 2762123
      
आवश्यक निर्देश
  • पोर्टल पर समस्त उपयोगकर्ताओं के पासवर्ड कूटभाषा (Encrypted Format) में रहते हैं, जो किसी के भी द्वारा पढ़े नहीं जा सकते हैं।
  • उपयोगकर्ता द्वारा पोर्टल पर अपना अधिकृत (Authentic) ई-मेल पंजीकृत किया जाना आवश्यक है। जिसका उपयोग पासवर्ड रीसेट (Password Reset) की लिंक भेजने के लिये किया जाता है।
  • किसी भी यूजर का पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा रीसेट नहीं किया जा सकता हैं।
  • पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में उपयोगकर्ता को स्वयं ही अपना पासवर्ड रीसेट करना होगा। इस हेतु Forgot Password पर क्लिक करके संबंधित पंजीकृत ई-मेल प्रविष्ट करें। पासवर्ड रीसेट लिंक उसी ई-मेल पर प्राप्त होगा, जिससे नया पासवर्ड निर्धारित कर सकते हैं।
  • पंजीकृत ई-मेल में परिवर्तन करने हेतु, लॉगिंन पश्चात् सेटिंग आईकॉन ICON पर क्लिक करके एडिट प्रोफाईल ऑप्शन पर जायें।
Username  
Password  
Type the characters you see in the picture below
Captcha
Forgot Password ?